धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। खबरों के मुताबकि सैमसन फिटनेस के लिए निर्धारित यो-यो टेस्ट में फेल हो गए हैं और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इंडिया ए टीम रविवार को दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हुई, लेकिन संजू सैमसन नहीं गए। उनके नहीं जाने की वजह उस वक्त पता नहीं चल सकी थी। मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक संजू सैमसन यो-यो टेस्ट में 16.1 का स्कोर करने में नाकाम रहे, जिसे भारतीय टीम ने टीम में आने के लिए बेंचमार्क बना रखा है। बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 3 दिन पहले इंग्लैंड जाने वाली टीम का यो-यो टेस्ट हुआ था, जिसमें संजू सैमसन खरे नहीं उतर सके। देखना है कि सैमसन की जगह किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा जाता है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया ए को इंग्लैंड में वेस्टइंडीज ए और इंग्लैंड लायंस के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के बाद 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, हालांकि टेस्ट टीम में सैमसन का चयन नहीं हुआ था। उस टीम के कप्तान करुण नायर हैं। गौरतलब है इससे पहले खबर आई थी कि जो भी खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और इग्लैंड और ऑयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा हैं उन्हें यो-यो टेस्ट देना पड़ेगा। जो भी खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल होगा उसे टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा। इस टेस्ट की मदद से खिलाड़ियों की फिटनेस की क्षमता को आंका जाता है। टीम के खिलाड़ियों को किसी भी अहम सीरीज से पहले टीम में जगह बनाने के लिए इस टेस्ट से गुजरना होता है। सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी केवल इस फिटनेस टेस्ट में फेल होने की वजह से काफी समय तक टीम में जगह नहीं बना पाए थे। संजू सैंमसन के लिए ये करारा झटका है क्योंकि हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में वो शानदार फॉर्म में थे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए संजू ने 15 पारियों में 441 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ एक मैच में संजू ने केवल 45 गेंदों में ही 92 रन बना डाले थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में महज 2 चौके और 10 छक्के लगाए थे।