Sanju Samson father statement on KCA: भारत के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के बीच चल रहे मतभेद में हर रोज कुछ नई बातें सामने आ रही हैं। विजय हजारे ट्रॉफी की टीम में सैमसन का ना चुना जाना अब चर्चा का विषय बन चुका है। सैमसन के पिता लगातार KCA पर आक्रमण कर रहे हैं और उनको लेकर बयान दे रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैमसन के पिता ने काफी खुलकर बातचीत की जिसमें उन्होंने KCA को लेकर काफी कुछ कहा। इसी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रोते हुए यह भी कहा कि उनका बेटा यहां पर सुरक्षित नहीं है और वह केरल छोड़ने को भी तैयार हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।
स्पोर्ट्स तक के साथ एक लंबी बातचीत में सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने बताया कि कैसे उनके बेटे को लेकर KCA ने तमाम तरह की परेशानियां खड़ी की हैं। उन्होंने लगातार एक ही बात दोहराई कि उनकी गलती नहीं है फिर भी एसोसिएशन उनके साथ सही तरीके से पेश नहीं आ रहा है। सैमसन और KCA के बीच का मतभेद काफी लंबे समय से चल रहा है।
विश्वनाथ ने कहा, "मेरा बेटा यहां सेफ नहीं है। हम किसी दूसरे एसोसिएशन में भी जाने को तैयार हैं। इन्होंने मेरे एक बेटे का करियर तो खत्म कर ही दिया और दूसरे के पीछे भी पड़े हुए हैं। हमें नहीं पता कि हमने इनका क्या बिगाड़ा है, लेकिन अगर कोई एसोसिएशन चाहे तो मेरे बेटे को मौका दे सकती है।"
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सैमसन को तमिलनाडु और राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने का ऑफर आया है। सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं जिससे वह राजस्थान क्रिकेट के काफी करीब भी रहे हैं। इस बारे में जब उनके पिता से पूछा गया तो उनका यह कहना था कि अगर किसी अन्य एसोसिएशन से ऑफर आता है तो निश्चित तौर पर वह इसके बारे में सोचेंगे। हालांकि, उन्होंने यह साफ किया है कि वह अपनी ओर से किसी एसोसिएशन से अपने बेटे को टीम का हिस्सा बनने को लेकर कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं।