Sanju Samson Gets Offer From Two States: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के बीच का विवाद गहराता जा रहा है। इस बीच सैमसन को दो अन्य स्टेट एसोसिएशन की तरफ से खेलने का ऑफर आया है। राजस्थान और तमिलनाडु ने सैमसन को अपनी टीम से खेलने का ऑफर दिया है। अब तक इस ऑफर को लेकर ऑफिशियल कोई बयान नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के हवाले से इनकी पुष्टि की जा रही है। सैमसन और उनके स्टेट एसोसिएशन के बीच जिस तरह पिछले कुछ दिनों में चीजें घटित हुई हैं उनको देखते हुए अब सैमसन का केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग में काफी लंबे समय से सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। इस टीम ने सैमसन को काफी महत्व दिया है और उनकी अच्छाई के लिए लगातार काम करती रही है। राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने भी अपने स्टेट एसोसिएशन के माध्यम से उन्हें इस राज्य के लिए खेलने का ऑफर दिया है। तमिलनाडु की टीम भी यही कोशिश कर रही है कि अगर सैमसन केरल छोड़ते हैं तो वह उनके लिए खेलें। इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया था।
एसोसिएशन की तरफ से यह बताया गया था कि कैंप में नहीं आने और अपनी उपलब्धता स्पष्ट नहीं करने की वजह से सैमसन टीम से ड्रॉप हुए थे। हालांकि, सैमसन को टीम से निकाले जाने के उनके फैसले की जमकर आलोचना हुई। क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक ने इस फैसले को पूरी तरह गलत बताया था। सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया है और उनके वनडे करियर पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसमें कुछ हद तक उनके स्टेट एसोसिएशन का भी योगदान है जिसने उन्हें टीम में नहीं चुनकर शायद बहुत बड़ी गलती की थी।
अगर सैमसन केरल को छोड़कर किसी अन्य राज्य से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो यह कोई पहला मौका नहीं होगा क्योंकि उनसे पहले भी कई क्रिकेटर्स राज्य बदलकर घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। अगर ताजा ही मामला देखा जाए तो करुण नायर ने ही कर्नाटक छोड़कर विदर्भ के लिए खेलना शुरू कर दिया और इस सीजन तो उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया।