राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) में बड़ी कार्रवाई की गई है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए उनके ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित समय में पूरे 20 ओवर नहीं कर पाई और इसी वजह से संजू सैमसन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। टीम मैच तो हारी ही साथ में ही में कप्तान के ऊपर फाइन भी लग गया है।
आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह संजू सैमसन की टीम को अपने ही होम ग्राउंड में सीजन की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी।
संजू सैमसन के ऊपर लगा 12 लाख का जुर्माना
राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने कोटे का पूरा ओवर डालने से पांच मिनट पीछे थी। इसी वजह से आखिरी ओवर में उन्हें केवल चार ही फील्डर बाउंड्री पर लगाने की इजाजत मिली। टीम को आखिरी ओवर में 15 रन भी डिफेंड करने थे, ऐसे में ये फैसला उनके लिए काफी भारी पड़ा और टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं संजू सैमसन के ऊपर 12 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। आईपीएल की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया,
मिनिमम ओवर रेट को लेकर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत ये राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन की पहली गलती है। इसी वजह से संजू सैमसन के ऊपर 12 लाख का फाइन लगाया जाता है।