संजू सैमसन नहीं होंगे बाहर! लचर प्रदर्शन के बावजूद मिला कोच का साथ, कह दी बड़ी बात

India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
संजू सैमसन प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Ryan ten Doeschate Statement on Sanju Samson: बांग्लादेश के खिलाफ हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में संजू सैमसन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर भी आए हैं। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने संजू सैमसन का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि सैमसन खुद के लिए खेलने की बजाय टीम की जरूरत के हिसाब से खेल रहे हैं।

सहायक कोच ने किया संजू सैमसन का सपोर्ट

गौरतलब हो कि ग्वालियर में हुए पहले मैच में सैमसन अच्छी लय में नजर आए थे और उन्होंने 29 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे मैच में उनके पास बड़ा स्कोर बनाने का बढ़िया मौका था, लेकिन वह 7 गेंद में 10 रन बनाकर चलते बने थे।

सीरीज के तीसरे मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में रेयान टेन डोएशेट ने संजू सैमसन का सपोर्ट किया। उन्होंने आक्रामक रवैये के साथ खेलने के लिए सैमसन की तारीफ की। डोएशेट ने कहा,

"संजू को पहले मैच में तेज शुरुआत मिली, उसके लिए पारी को संभालना और अर्धशतक बनाना आसान था, लेकिन आप देख सकते हैं कि वह बाउंड्री लगाने की कोशिश कर रहा रहा था। वह खेल की स्थिति को जानता है और उसका संदेश उसी के अनुरूप है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपने खेल का विस्तार करें। हम क्रिकेट को समय के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं और हम अगले 18 महीनों में आने वाले बड़े महत्वपूर्ण मौकों के लिए तैयार रहना चाहते हैं।"

गौरतलब हो कि सैमसन ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में कुछ बढ़िया पारियां खेली थीं और इसी वजह से उनकी भारत की टी20 टीम में वापसी हुई। इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को आराम दिया था। सैमसन सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। सहायक कोच के बयान से इतना तो साफ हो गया है कि सैमसन तीसरे मैच में भी भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे।

सीरीज का तीसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले ही सीरीज को जीत चुकी है। ऐसे में तीसरे मुकाबले में अन्य खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications