श्रीलंका दौरे से पहले संजू सैमसन का वीडियो आया सामने, प्रमुख चीज के बारे में दी गई जानकारी

Nitesh
संजू सैमसन
संजू सैमसन

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का श्रीलंका दौरे से पहले एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्होंने मुंबई में अपने क्वांरटीन लाइफ और ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी है।

बीसीसीआई ने संजू सैमसन का ये वीडियो शेयर किया है। इसमें वो अपने होटल रूम में कड़ी ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वीडियो के आखिर में वो बरसात में पूरी तरह से भीगे हुए भी नजर आ रहे हैं। आप भी देखिए संजू सैमसन का ये पूरा वीडियो जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत अगले 10 सालों में सुपरस्टार प्लेयर बन जाएंगे, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बयान

संजू सैमसन अपने आपको पूरी तरह फिट रखना चाहते हैं

संजू सैमसन श्रीलंका दौरे के लिए अपने आपको पूरी तरह से फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं और इसी वजह से होटल रूम में ही कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। वो स्ट्रेंथ बेस्ड ट्रेनिंग कर रहे हैं। भारतीय टीम अभी 14 दिनों के क्वांरटीन में है। इसके बाद टीम कोलंबो के लिए रवाना होगी, जहां पर सीरीज के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। कोलंबो में भारतीय टीम पहले 7 दिनों तक कड़े क्वारंटीन में रहेगी और इसके बाद अगले 7 दिन तक आइसोलेशन के दौरान उन्हें ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी।

आपको बता दें कि श्रीलंका दौरे के लिए पूरी तरह से अलग भारतीय टीम का चयन किया गया है। इस टीम का कप्तान शिखर धवन और उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है। वहीं टीम में कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया, देवदत्त पडीक्क्ल, ऋतुराज गायकवाड़ और नितीश राणा जैसे नए खिलाड़ी भी शामिल किये गए हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और चेतन सकारिया।

ये भी पढ़ें: सरफराज अहमद और शाहीन अफरीदी के बीच हुए विवाद को लेकर हसन अली ने दिया बड़ा बयान

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now