'बेटा तुमसे ना हो पाएगा'- संजू सैमसन ने गोल्डन डक पर आउट होकर फैंस की उम्मीदों पर फेरा पानी; मजेदार Memes की आई बाढ़ 

Neeraj
Photo Credit: X@CricCrazyJohns
Photo Credit: X@CricCrazyJohns

Fans Reaction on Sanju Samson Golden Duck: पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच 3 टी20 मैचों का दूसरा मुकाबला खेला गया। बारिश की वजह से मैच करीब 45 मिनट देरी से शुरू हुआ। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला था। शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन टीम में आए थे। हालांकि, सैमसन के बार फिर मौके को भुना पाने में नाकाम साबित हुए।

दरअसल, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161/9 का स्कोर खड़ा किया था। जैसे ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हुई, उसी दौरान बारिश शुरू हो गई। पहले ओवर की तीन गेंदों के बाद मैच को रोकना पड़ा।

इसके बाद मैच एक घंटा 10 मिनट बाद शुरू हुआ और टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 8 ओवरों में 78 रन का टारगेट मिला। फैंस को लगा था कि सैमसन इस मौके का फ़ायदा उठाएंगे और उनके बल्ले से कुछ आकर्षक शॉट्स देखने को मिलेंगे, लेकिन वो पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने सभी को निराश किया।

सैमसन की इस घटिया पारी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है और फैंस मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।

संजू सैमसन के गोल्डन डक पर आउट होने को लेकर बने मीम्स पर एक नजर

भारतीय टीम ने आसानी से किया टारगेट को किया हासिल

78 रन के टारगेट को हासिल करने में टीम इंडिया को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। सैमसन के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया।

सूर्या ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं, जायसवाल ने भी 15 गेंदों में 30 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से मेहमान टीम ने 3 विकेट खोकर 9 गेंदें शेष रहते ही टारगेट को हासिल कर लिया। दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीतते ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब देखने वाली बात होगी कि क्या सीरीज के अंतिम मैच में शुभमन गिल की वापसी होती है या फिर सैमसन को एक और मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now