Sanju Samson in trouble before Champions Trophy 2025: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन केरल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेले। जब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी तो सैमसन मुश्किल में पढ़ सकते हैं। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI इस बात की जांच कर रही है कि आखिर सैमसन किन परिस्थितियों में इस टूर्नामेंट में नहीं खेले थे। भले ही सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, लेकिन वनडे टीम में चयन से पहले उनके घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने को लेकर स्पष्टता की खोज बोर्ड करने वाली है।
भारतीय वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरल और सैमसन दावेदारी पेश कर रहे हैं। यह भी रिपोर्ट्स आ रही हैं राहुल ने लंबे फॉर्मेट में विकेटकीपिंग नहीं करने का मन बना लिया है। अगर राहुल कीपिंग नहीं करते हैं तो ऐसे में सैमसन के लिए वनडे टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका हो सकता है। हालांकि, फिलहाल वह मुश्किल में दिख रहे हैं।
TOI सूत्र के मुताबिक, "चयनकर्ताओं को कोई ठोस कारण चाहिए होगा अन्यथा उन्हें वनडे सीजन के लिए चुना जाना कठिन होगा। केरल एसोसिएशन के साथ सैमसन के रिश्ते कड़वे रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें इसे सुधारना होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि उनके और एसोसिएशन के बीच मतभेद के कारण वह मैच ही नहीं खेलें। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला था।"
संजू सैमसन ने खुद को बताया था उपलब्ध
विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने से पहले केरल ने तैयारी के लिए कैंप लगाया था जिसमें सैमसन नहीं पहुंचे थे। कैंप में हिस्सा नहीं लेने के बाद सैमसन ने सीजन के पहले मैच से ही खुद को उपलब्ध बताया था। इसके लिए उन्होंने स्टेट एसोसिएशन को ईमेल भी भेजा था। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टीम में नहीं चुना गया।
एसोसिएशन की इस बात को लेकर काफी आलोचना भी हुई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला। सैमसन को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर एसोसिएशन का कहना है कि अगर उनके खेलने को लेकर स्पष्टता नहीं है तो इस चक्कर में किसी युवा का नुकसान नहीं होना चाहिए।