ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन शामिल

संजू सैमसन
संजू सैमसन

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में एक और खिलाड़ी को शामिल कर लिया गया है। भारतीय टीम में अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को जगह दी गई है। केएल राहुल भारतीय टीम में पहले विकेटकीपर हैं और संजू सैमसन को भी अब शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।

बीसीसीआई ने बताया है कि भारतीय वनडे टीम में संजू सैमसन को चयन समिति ने अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि केएल राहुल के अलावा कोई दूसरा विकेटकीपर टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब सैमसन एक बैकअप के रूप में साथ में जाएंगे।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली, शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

संजू सैमसन ने आईपीएल में काफी प्रभावशाली क्रिकेट का नजारा पेश किया था जिसका इनाम उन्हें टी20 में शामिल करने के बाद मिल गया था। अब वनडे टीम में शामिल करने के बाद तो मानो उन्हें दोहरा रिवॉर्ड मिला है। संजू सैमसन की तकनीक और बड़े शॉट दोनों ही काफी बेहतर रहे हैं।

संजू सैमसन
संजू सैमसन

टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के बारे में बीसीसीआई ने कहा है कि 3 नवम्बर को आईपीएल मैच के दौरान उन्हें दोनों हेमस्ट्रिंग में चोट आई है। उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। इसके अलावा इशांत शर्मा को भी ठीक होने के बाद टेस्ट टीम में शामिल करने की बात बीसीसीआई ने कही है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma