3 Potential Wicket Keeper Choice Of India Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पास फिलहाल लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में विकेटकीपिंग के कई विकल्प मौजूद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब टीम चुनी जाएगी तो इन सभी विकल्पों पर विचार भी किया जाएगा। टीम में कुछ प्लेइंग इलेवन में उतारने के हिसाब से तो वहीं कुछ बैकअप के रूप में भी खिलाड़ी चुने जाएंगे। विकेटकीपर्स की लिस्ट में भी तीन लोगों का चुनाव किया जा सकता है। आइए एक नजर डालते हैं उन्हीं तीन खिलाड़ियों पर जो विकेटकीपर के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जा सकते हैं।
#1 केएल राहुल
भारत ने जब 2023 में वनडे विश्व कप खेला था तो केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले थे। राहुल ने 450 से अधिक रन बनाते हुए विकेटकीपर के रूप में भी वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। राहुल को जब वनडे विश्व कप में विकेटकीपर बनाया गया था उस समय भारत के पास ऋषभ पंत मौजूद नहीं थे।
हालांकि, इसके बावजूद राहुल की विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है।
#2 संजू सैमसन
संजू सैमसन ने पिछले कुछ सालों में लिमिटेड ओवर्स में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले संजू का टी-20 टीम में विकेटकीपर के रूप में जगह तो पक्का हो चुका है। हालांकि, वनडे क्रिकेट में अब भी उन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए जोर लगाना पड़ सकता है। इसके बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब भारतीय टीम चुनी जाएगी तो चयनकर्ता विकेटकीपर के रूप में संजू के नाम पर जरूर विचार कर सकते हैं।
#1 ऋषभ पंत
सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद वनडे विश्व कप के लिए पंत पूरी तरह फिट नहीं थे और इसी वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए चुना भी नहीं गया था। हालांकि, अब पंत की वापसी हो चुकी है और ऐसे में उन्हें टीम से बाहर रखने की उम्मीद तो दिखाई नहीं दे रही है। पंत तीनों फॉर्मेट में लगातार भारत के लिए खेलते आए थे, लेकिन अब उन्हें फिर से अपनी जगह बनानी पड़ रही है। हालांकि, पंत के अनुभव को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी उनका चुनाव हो सकता है।