Memorable Comeback for Team India in 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा। उस साल टीम इंडिया ने एक तरफ तो टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता तो वहीं न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेली तो साथ ही कुछ और मैच भी गंवाए। लेकिन इन सबके बीच कुछ खिलाड़ियों के लिए 2024 का साल यादगार वापसी वाला साबित हुआ।
भारत के लिए पिछले साल कई खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपना स्थान फिक्स किया। जिसमें एक नाम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रहे। संजू ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले साल काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस खिलाड़ी ने अपने दमखम से टीम इंडिया में खासकर टी20 फॉर्मेट में जगह स्थापित कर ली है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए साल 2024 यादगार वापसी वाला साबित हुआ।
3. वॉशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर के लिए पिछला साल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट वाला रहा। तमिलनाडु के इस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में आखिरी बार 2021 में टेस्ट खेलने का मौका मिला था, जिसके बाद से वो लगातार वापसी की तलाश में थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में मौका मिला और पुणे टेस्ट मैच में उन्होंने 11 विकेट झटके। साथ ही इस सीरीज में बल्ले से भी दम दिखाया। उसके बाद से अब सुदंर टेस्ट टीम में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने आखिरी मेलबर्न टेस्ट मैच में भी बल्ले से फिफ्टी लगाई।
2. ऋषभ पंत
क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा कमबैक कहा जाए तो इसमें टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम सबसे पहले आएगा। भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी का साल 2022 के अंत में एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद पंत क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हो गए थे। वहां से अपनी गंभीर इंजरी से उबरकर पंत ने 2024 के आईपीएल में वापसी की। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाई। इसके बाद तो पंत ने टेस्ट में भी वापसी कर ली और अब टीम के लिए फिर से प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
1. संजू सैमसन
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए पिछले साल से पहले ये स्थिति थी कि कभी भी टीम में शामिल कर लिया जाता था, तो कभी भी टीम से बाहर भी कर दिया जाता। लेकिन 2024 में स्थिति बदल गई। जहां उन्होंने जो वापसी की वो कमाल की रही और वो टीम के लिए खासकर टी20 फॉर्मेट में परमानेंट खिलाड़ी बन गए। संजू की साल 2024 में जबरदस्त वापसी हुई, जहां उन्होंने 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 436 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़े।