Sanju Samson Fitness Update : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन होने के बाद तुरंत आईपीएल का आगाज हो जाएगा। इस दौरान दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि कुछ बड़े प्लेयर इस वक्त इंजरी से भी जूझ रहे हैं और इनको लेकर कहा नहीं जा सकता है कि ये आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं। इसी लिस्ट में संजू सैमसन का नाम भी शामिल है। सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे और अब उनको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पांचवें टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी। वो बल्लेबाजी करते वक्त इंजरी का शिकार हुए थे और इसके बाद कीपिंग के लिए मैदान में नहीं आए थे। इसके बाद खबर आई कि संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं। संजू सैमसन की इंजरी ज्यादा गहरी थी। इसी वजह से उस मैच में उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी।
संजू सैमसन आईपीएल 2025 तक हो जाएंगे फिट - रिपोर्ट
अंगुली में लगी चोट की वजह से संज सैमसन को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच से भी बाहर होना पड़ा था। अब सैमसन की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन के अंगुलियों की सर्जरी हुई है। लेकिन वो आईपीएल 2025 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। ऐसे में वो राजस्थान रॉयल्स टीम को एक बार फिर से लीड करते हुए नजर आएंगे। मंगलवार को उनकी सर्जरी हुई है और पूरी तरह से ठीक होने में लगभग एक महीने का वक्त उन्हें लग सकता है। आईपीएल का आगाज होने में भी अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस वक्त इंजरी का शिकार हैं। इसी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब देखने वाली बात होगी कि वो आईपीएल 2025 में हिस्सा ले पाते हैं या नहीं। उनके बाहर होने से चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस को भी लग सकता है।