संजू सैमसन की टीम का बड़ा कारनामा, मैच ड्रॉ होने के बावजूद सेमीफाइनल में मिली जगह; सिर्फ एक रन की वजह से हुआ ऐसा

केरल की टीम ने रचा इतिहास (Photo Credit - @PRajeevOfficial)
केरल की टीम ने रचा इतिहास (Photo Credit - @PRajeevOfficial)

Kerala Qualify For Semi Final Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जा रहे थे। इस दौरान टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अगर बात करें तो संजू सैमसन की घरेलू टीम केरल ने भी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। केरल का क्वार्टरफाइनल मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ था। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन केरल को पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली थी। इसके आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया और उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Ad

केरल और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला पुणे में खेला गया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बनाए। केरल की तरफ से एमडी निद्धेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। इसके बाद केरल ने अपनी पहली पारी में 281 रन बना दिए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पारी से जो 1 रन ज्यादा बनाए इसी 1 रन की बदौलत उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल गया।

किस तरह 1 रन की लीड ने केरल को सेमीफाइनल में पहुंचाया

जम्मू-कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 399 रन बनाकर घोषित की। टीम के कप्तान पारस डोगरा ने 132 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में केरल ने 6 विकेट पर 295 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। केरल को महज 1 रन की लीड अपनी पहली पारी में मिली थी और इसकी बदौलत ही उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल गया। दरअसल रणजी ट्रॉफी में नियम होता है कि अगर मुकाबला टाई हो जाए तो जिस टीम ने पहली पारी में बढ़त हासिल की होती है उसे विजेता मानकर अगले दौर में एंट्री दे जाती है। केरल के साथ भी ऐसा ही हुआ। महज 1 रन की बढ़त ने उन्हें सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया।

आपको बता दें कि इससे पहले सूर्यकुमार यादव की मुंबई ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।मुंबई और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया। इस मैच में मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 152 रन से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications