India vs Bangladesh T20I Series: वर्तमान में बांग्लादेश टीम भारत के दौरे पर आई हुई है और दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। चेन्नई में हुए पहले मैच को टीम इंडिया ने 280 रन से जीता था और अब सीरीज का दूसरा कानपुर के ग्रीन पार्क में होना है। इस सीरीज के समापन के बाद, भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। इसमें संजू सैमसन और ईशान किशन का नाम भी शामिल है, जिनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
सैमसन-ईशान को मिल सकता है टी20 सीरीज में मौका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह संजू सैमसन फर्स्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह बना सकते हैं। हालांकि, ईशान किशन को भी मौका मिल सकता है, लेकिन प्राथमिकता सैमसन को मिलने की संभावना है।
ईशान किशन और सैमसन दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे और दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकले थे। इस दौरान सैमसन ने सिर्फ दो मैच ही खेले थे और उन्होंने ईशान से अधिक रन बनाए थे। ईशान को ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है, जबकि सैमसन नजरअंदाज हुए हैं। मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ये मैच 1 से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ में खेला जाना है।
ईशान का फोकस रेड बॉल क्रिकेट की तरफ भी है और सैमसन को सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करने को कहा गया है, वो भविष्य की रेड बॉल क्रिकेट योजनाओं में शामिल नहीं है। इसी वजह से ईशान की वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कुछ समय के लिए टल भी सकती है।
ईशान पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं, सैमसन पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे और खेले दोनों मैचों में डक पर आउट हुए थे। बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी।