Sanju Samson Meets With Rajasthan Royals Members: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपने को कहा है, जिसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस बीच संजू सैमसन ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ और स्टाफ मेंबर्स से खास मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर साझा की है।
इस तस्वीर में संजू सैमसन के अलावा राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, कुमार संगकारा और फ्रेंचाइजी के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने इस इस तस्वीर को एक्स पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
बड़ा हफ्ता।
इस मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट सामने आ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान रॉयल्स के टॉप 3 रिटेंशन संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग होंगे। वहीं, फ्रेंचाइजी जोस बटलर और एक स्पिन गेंदबाज के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल में से वो कौन सा स्पिनर होगा, इस बात का पता समय आने पर ही चलेगा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2008 के बाद से ट्रॉफी नहीं जीती है और ऐसे में इस बार उसकी कोशिश मेगा ऑक्शन में कुछ उपयोगी खिलाड़ियों को खरीदने की होगी, जो फ्रेंचाइजी को उसका दूसरा टाइटल जीतने में मदद कर सकें। इस बात की पूरी उम्मीद है कि सैमसन कप्तान के तौर पर आगे भी राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं फ्रेंचाइजी
मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई द्वारा नियमों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को डायरेक्ट रिटेन भी कर सकती हैं या फिर RTM का भी इस्तेमाल भी कर सकती हैं। लेकिन डायरेक्ट रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी को अच्छे-खासे पैसे भी इस बार खर्च करने पड़ेंगे।