IPL में एमएस धोनी के लिए योजना नहीं बनाते हैं संजू सैमसन, किया बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और संजू सैमसन (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और संजू सैमसन (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)

Sanju Samson on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की ताकत से कोई अनजान नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल की टीमों के हर एक विरोधी टीम के कप्तान को पता है कि धोनी क्या कर सकते हैं। इस बात का समर्थन अब भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी किया है और उन्होंने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है।

संजू सैमसन ने बताया धोनी के खिलाफ रणनीति तैयार करना मुश्किल

टीम इंडिया के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बताया कि उनके खिलाफ किसी भी कप्तान के लिए रणनीति बनाना मुश्किल है। संजू का मानना है कि रणनीति बनाने के दौरान माही भाई का नाम सामने आते ही वह आगे दूसरे खिलाड़ी की तरफ बढ़ जाते हैं।

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा,

"एमएस धोनी के खिलाफ रणनीति बनाना मुश्किल है। जब रणनीति बनाते समय माही भाई का नाम आता है, तो हम कहते हैं कि इसे छोड़ दो और दूसरे वाले के लिए देखते हैं।"

आईपीएल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स का मैच जब चेन्नई सुपर किंग्स से होता है तो उनके लिए एमएस धोनी के लिए रणनीति तैयार करना कितना मुश्किल होता होगा, ये उनकी बात से साफ हो रहा है।

आईपीएल के सबसे खतरनाक फिनिशर माने जाते हैं धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बल्लेबाजी का जादू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी खूब छोड़ा है। धोनी ने इस मेगा टी20 लीग में अब तक अकेले दम पर कई मैच फिनिश किए हैं। उन्होंने आईपीएल में 264 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 39.13 की औसत के साथ ही 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। इस दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज ने 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस लीग के सबसे बड़े फिनिशर के रूप में पहचान बना चुके धोनी ने 363 चौके और 252 छक्के लगाए हैं। इतना ही नहीं इस दिग्गज बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी भारतीय टीम को फिनिशर के रूप में कई मैचों में जीत दिलाई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications