Sanju Samson Not Leading Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 का बिगुल शनिवार को बज चुका है। अगले 2 महीने तक चलने वाले इस महाकुंभ में दूसरे दिन रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहां दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर है। हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में ऑरेंज आर्मी और राजस्थान के रजवाड़े दोनों ही जीत के लिए मैदान में उतर रही हैं। जहां रोमांच अपने चरम पर होगा।
ऑरेंज आर्मी के खिलाफ रियान पराग कर रहे हैं रॉयल्स की कप्तानी
आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कर रही है। आईपीएल के इतिहास की पहली चैंपियन रॉयल्स इस मैच में हल्ला बोलने के लिए उतर रही है। लेकिन टीम की कमान इस पहले मैच में संजू सैमसन नहीं बल्कि रियान पराग संभाल रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में टॉस कराने के लिए रियान पराग मैदान में उतरे। हालांकि रॉयल्स ने कुछ दिन पहले ही तय कर लिया था कि शुरू के 3 मैचों में संजू सैमसन नहीं बल्कि रियान पराग कप्तानी संभालेंगे। काफी फैंस को पता होगा कि रियान पराग इस पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी क्यों कर रहे हैं। लेकिन कई फैंस पराग को टॉस के लिए देखकर हैरान रह गए होंगे। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्यों रियान पराग सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी कर रहे हैं।
क्यों संजू सैमसन की जगह SRH के खिलाफ रियान पराग कर रहे हैं कप्तानी?
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के रेगुलर कप्तान संजू सैमसन इस मैच में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं, इसीलिए उन्हें इंपैक्ट प्लेयर की लिस्ट में रखा गया है, जबकि कप्तानी रियान पराग को दी गई है। रॉयल्स के मैनेजमेंट ने कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि शुरुआत के 3 मैच में संजू सैमसन की जगह रियान पराग कप्तानी करेंगे। क्योंकि संजू के उंगली में चोट लगी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पिछले ही महीनो टी20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। जिससे वो इस वक्त उबर रहे हैं।
संजू सैमसन की चोट राजस्थान रॉयल्स और फैंस दोनों के लिए चिंता का विषय है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से संजू सैमसन को विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट ना मिल पाने के कारण राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने फैसला किया कि संजू को फिट रखने के लिए उन्हें विकेटकीपिंग से दूर रखा जाए और उन्हें सिर्फ बतौर बल्लेबाज इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया जाए, जिससे उनकी चोट गंभीर ना हो और फिट होने के लिए ज्यादा समय मिले।