KL Rahul vs Sanju Samson in ODI : श्रीलंका दौरे के लिए जब भारत की वनडे टीम का ऐलान हुआ तो उसमें संजू सैमसन का चयन नहीं किया गया, बल्कि विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी हुई। ऋषभ पंत मेन विकेटकीपर के तौर पर टीम में नजर आ सकते हैं और केएल राहुल उनके बैकअप होंगे। हालांकि खबरों के मुताबिक केएल राहुल नियमित तौर पर वनडे में ऋषभ पंत के बैकअप नहीं होंगे, बल्कि इसके लिए ध्रुव जुरेल के ऊपर सेलेक्टर्स की निगाहें हैं।
ऋषभ पंत काफी लंबे समय के बाद भारत की वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था। अब एक बार फिर ये दोनों टीम का हिस्सा हैं। श्रीलंका सीरीज के लिए केएल राहुल को ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर सेलेक्ट किया गया है। खबरों के मुताबिक संजू सैमसन को इसी वजह से नहीं चुना गया, क्योंकि केएल राहुल टीम में थे।
ध्रुव जुरेल को तैयार करना चाहते हैं सेलेक्टर्स - रिपोर्ट
हालांकि इसके बावजूद केएल राहुल की जगह टीम में पक्की नहीं है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर चयनकर्ताओं की निगाहें युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पर हैं जिनके इंटरनेशनल करियर का आगाज काफी शानदार तरीके से हुआ है। हाल ही में उनका चयन जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी हुआ था।
इसके अलावा केएल राहुल का चयन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं हुआ है। इस फॉर्मेट में संजू सैमसन को ही सेलेक्ट किया गया है और इससे पता चलता है कि अब केएल राहुल टी20 टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। वो केवल वनडे में ही खेल सकते हैं।
आपको बता दें कि केएल राहुल ने वनडे मैचों में भारत के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनका चयन टीम में नहीं हुआ था। केएल राहुल का प्रदर्शन आईपीएल के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा था और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी।