SL vs IND : संजू सैमसन को इस वजह से नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह, खास खिलाड़ी ने काटा पत्ता!

India Net Sessions - ICC Men
संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया

Sanju Samson Omission From First T20I : श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला। उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। मैच से पहले जब भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि संजू सैमसन निश्चित तौर पर पहले मैच में खेलेंगे। इसकी वजह यह थी कि सैमसन ने काफी कड़ी ट्रेनिंग की थी और कोच गौतम गंभीर को भी उनसे काफी बात करते हुए देखा गया था। हालांकि टॉस के बाद पता चला कि संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।

संजू सैमसन को लेकर पहले से ही फैंस का मानना था कि शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले और ऐसा ही हुआ। जब संजू सैमसन ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान डाइव लगाकर जबरदस्त कैच पकड़ा था, तभी फैंस के रिएक्शन आए थे कि भले ही सैमसन ने इतनी बेहतरीन फील्डिंग की है लेकिन फिर भी प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिलेगी और ऐसा ही हुआ।

रियान पराग की वजह से संजू सैमसन को किया गया ड्रॉप!

फैंस के मन में यही सवाल होगा कि आखिर संजू सैमसन को क्यों पहले टी20 मैच से ड्रॉप किया गया। इसका जवाब यह है कि गौतम गंभीर ने टीम की गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए यह फैसला किया। कोच गंभीर शायद टीम में छठा गेंदबाजी ऑप्शन चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने संजू सैमसन को ड्रॉप करके रियान पराग को शामिल करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। रियान पराग बल्लेबाजी में भले ही फ्लॉप रहे लेकिन गेंदबाजी में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

अब अगर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता तो फिर रियान पराग ना खेल पाते और टीम इंडिया के पास 5 ही गेंदबाजी ऑप्शन रहते। ऋषभ पंत को उनके बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की वजह से ड्रॉप नहीं किया गया और रिंकू सिंह को भी लगातार मौका देना काफी जरुरी है। ऐसे में रियान पराग की वजह से संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 43 रन से शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 170 रन पर ही ढेर हो गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications