संजू सैमसन बने जोंटी रोड्स, फील्डिंग में दिखाई गजब की फुर्ती, फैंस ने कहा फिर भी नहीं मिलेगी Playing 11 में जगह

संजू सैमसन ने जबरदस्त कैच पकड़ा (Photo Credit - Instagram/imsanjusamson)
संजू सैमसन ने जबरदस्त कैच पकड़ा (Photo Credit - Instagram/imsanjusamson)

Sanju Samson Stunning Catch in Practice : टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। गौतम गंभीर की कोचिंग में जमकर प्रैक्टिस की जा रही है। सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस के अलावा फील्डिंग पर भी काफी फोकस कर रहे हैं। टी दिलीप को कोच के तौर पर बरकरार रखा गया है और वो जमकर खिलाड़ियों को फील्डिंग की प्रैक्टिस करवा रहे हैं। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से एक वीडियो सामने आया है जिसमें संजू सैमसन एक जबरदस्त कैच पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फील्डिंग की प्रैक्टिस कर रहे होते हैं। इस दौरान संजू सैमसन काफी जबरदस्त कैच पकड़ लेते हैं। इस पर बाकी सभी खिलाड़ी ताली बजाते हैं। संजू सैमसन एकदम जोंटी रोड्स के अंदाज में हवा में छलांग लगाकर इस कैच को पकड़ते हैं और इसी वजह से उनकी काफी तारीफ होती है। आप भी देखिए संजू सैमसन के इस जबरदस्त कैच का वीडियो।

संजू सैमसन के कैच को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

संजू सैमसन के इस कैच पर फैंस की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस का कहना है कि संजू सैमसन ने भले ही इतना बेहतरीन कैच पकड़ा है लेकिन इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिलेगा।

कुछ भी करो लेकिन चांस पनौती को मिलेगा।
उम्मीद है कि उन्हें ज्यादा चांस मिलेगा। उनकी उम्र पहले ही 30 साल की हो चुकी है। उनके टैलेंट का प्रयोग सिर्फ आईपीएल में ही नहीं होना चाहिए।
क्या मतलब सेलेक्शन तो होगा नहीं प्लेइंग में।
पानी पिलाने के लिए संजू सैमसन इतनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पहले टी20 मैच में संजू सैमसन के सेलेक्शन पर तलवार लटक रही है। इसकी वजह यह है कि अगर पहले टी20 मुकाबले के लिए तीन स्पिनर्स का चयन किया जाता है तो फिर संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा। पहले मैच में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं। इसके अलावा स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अगर इन तीन स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो फिर संजू सैमसन को खिलाना मुश्किल हो जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications