संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया

संजू सैमसन
संजू सैमसन

भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में तेजी से रन बनाने को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। संजू सैमसन ने कहा है कि टी20 क्रिकेट में आप गेंद को खाली नहीं जाने दे सकते हैं। सैमसन ने कहा कि अगर विराट कोहली जैसा बल्लेबाज बैटिंग के लिए आने वाला है तो फिर आप गेंद को बर्बाद नहीं कर सकते हैं।

संजू सैमसन ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में आईपीएल की तैयारियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा, टी20 क्रिकेट में आपको तेजी से रन बनाना होता है। आईपीएल में इतने सालों से मैं यही कर रहा हूं। अगर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आने वाले हैं तो फिर आप 10 गेंद बर्बाद नहीं कर सकते हैं।'

सभी क्रिकेटरों की तरह संजू सैमसन भी काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वे केरल में अपनी प्राइवेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 हफ्ते से मैं लगातार बैटिंग, रनिंग और जिम कर रहा था। मैं नहीं चाहता था कि लॉकडाउन का मेरे ऊपर कोई असर पड़े।

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल से आईपीएल में मुझे काफी उम्मीदें हैं - आकाश चोपड़ा

टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं - संजू सैमसन

संजू सैमसन ने कहा कि वो जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं उससे खुश हैं। उन्होंने कहा कि टीम के लिए मैच जीतना उनकी पहली प्राथमिकता है।

मैंने अपनी तकनीक पर भी थोड़ा काम किया लेकिन मैं उसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं जैसा करता आया हूं। अगर आप ध्यान से मेरी बैटिंग को देखेंगे तो पता चलेगा कि बाद में मैंने कई मैच टीम को जिताए हैं। हालांकि कई बार मुझे असफलताओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सबसे जरुरी चीज ये है कि आप टीम के काम किस तरह आते हैं। आपके व्यक्तिगत रिकॉर्ड मायने नहीं रखते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल में आरसीबी के लिए फ्लॉप रहे

आपको बता दें कि संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं और वो रॉयल्स के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता