IPL 2024 के नौवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR vs DC) ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की और मौजूदा सीजन में लगातार दूसरा मैच अपने नाम किया। मुकाबले में पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 185/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 173/5 का ही स्कोर बना पाई। राजस्थान रॉयल्स की जीत से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी खुश नजर आये और उन्होंने कुछ अहम चीजों का जिक्र किया।
मैच के बाद, संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा" यह काफी उतार-चढ़ाव भरा था। जिस तरह से हमने पहले 10 ओवर की शुरुआत की, उस समय लग यही था कि रोवमैन तैयार हो जाओ आपको आज बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली, वह शानदार था। खेल बदल रहा है और हम सभी को लचीला होना होगा। पहले यह 11 खिलाड़ियों के बारे में था, अब यह लगभग 15 खिलाड़ियों के बारे में है। 13वें-17वें ओवर के आसपास संगा और मैंने इम्पैक्ट प्लेयर तय करने के बारे में कुछ बातें कीं। लेकिन रियान ने उस 20वें ओवर में जो किया उससे यह आसान हो गया। यह सब यह अनुमान लगाने के बारे में है कि वे किस क्षेत्र में हैं, आपको उस पर ध्यान देना होगा और उसके अनुसार निर्णय लेना होगा।"
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने यह भी बताया कि आखिरी में उनके पास संदीप शर्मा और आवेश खान का विकल्प था, दोनों ही तैयार थे लेकिन मैंने आवेश के साथ जाने का फैसला लिया।
संजू सैमसन ने आगे रियान पराग के बारे में भी बात की, जिन्होंने नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर मैच का रूख अपनी टीम की तरफ किया था। सैमसन ने कहा, "रियान पिछले 4-5 सालों में बड़ा नाम रहे हैं। जब भी मैं केरल वापस जाता हूं, हर कोई मुझसे उसके बारे में पूछता रहता है और उसे हमारे लिए प्रदर्शन करते हुए देखना बहुत अच्छा होता है। सीजन अभी शुरू नहीं हुआ है। उम्मीद है कि वह अपनी फॉर्म जारी रखेंगे और भविष्य में भारतीय क्रिकेट में योगदान देंगे।"