"मैं उस तरह का व्यक्ति हूं..."- संजू सैमसन ने टीम इंडिया में नियमित मौके ना मिलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था

Sanju Samson on not getting regular playing opportunities for Team India: संजू सैमसन को अभी तक भारतीय टीम के लिए खेलने को ज्यादा मुकाबले नहीं मिले हैं, क्योंकि उन्हें नियमित रूप से नहीं चुना जाता है। इसको लेकर कई बार उनके फैंस गुस्सा भी जाहिर कर चुके हैं लेकिन इस खिलाड़ी के मन में कोई मलाल नहीं है। सैमसन का मानना है कि टीम अच्छा कर रही है और उन्हें जब भी चुना जाएगा, वह खेलने के लिए तैयार रहेंगे।

संजू सैमसन को यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना गया था लेकिन वहां ऋषभ पंत को ही मौका मिला और इस खिलाड़ी को सभी मैचों में बाहर ही बैठना पड़ा। इसके बाद, सैमसन को जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया और वहां उन्होंने कुछ टी20 मुकाबले खेले। फिर उनका चयन श्रीलंका दौरे के लिए हुआ लेकिन वह सिर्फ टी20 स्क्वाड का ही हिस्सा थे। सैमसन को अपने पिछले वनडे में शतक बनाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया था, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी।

2015 में अपने डेब्यू के बाद से, सैमसन ने भारत के लिए टी20 में 30 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.30 की औसत से 444 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा, वनडे में 16 मैच खेले हैं, जिसमें 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक आए।

संजू सैमसन ने खुद को नियमित मौके मिलने के बजाय भारतीय टीम के अच्छा करने पर जताई खुशी

केरल क्रिकेट लीग के लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए, संजू ने कहा कि वह जब चुने जाएंगे जाकर खेलेंगे। और वह अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन से खुश है, यही वह चाहते हैं। इससे उसे सकारात्मक रहने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा,

"जब भी वे मुझे चुनेंगे मैं जाऊंगा और खेलूंगा। अंत में टीम अच्छा करनी चाहिए। मैं उस तरह का व्यक्ति हूं जो इस चीज में विश्वास करता हूं। मैं बस नियंत्रण योग्य परिस्थितियों में चीजों को सकारात्मक रूप से लेने की कोशिश करता हूं और प्रयास करता हूं।"

आपको बता दें कि सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में प्लेइंग 11 में मौका मिला था लेकिन वह दोनों ही बार अपना खाता नहीं खोल पाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now