आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम की कप्तानी मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें टीम की कप्तानी किस तरह से मिली थी। संजू सैमसन के मुताबिक उनसे टीम मालिक ने पूछा कि क्या वो कप्तानी करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने हां बोल दिया। इस तरह वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बन गए।
संजू सैमसन इस वक्त राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं। पिछले कई सीजन से वो टीम का हिस्सा हैं। सैमसन ने सिर्फ दो सीजन दिल्ली के लिए खेला था और बाकी पूरा आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के लिए ही उन्होंने अभी तक खेला है। उन्हें 2021 में टीम का कप्तान भी बनाया गया था।
मुझसे दुबई में कप्तानी के लिए पूछा गया था - संजू सैमसन
संजू सैमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक इवेंट के दौरान बताया कि उन्हें किस तरह से टीम की कप्तानी मिली थी। उन्होंने कहा,
हम शायद दुबई में खेल रहे थे और हमारे मेन ऑनर मनोज बडाले ने आकर मुझसे पूछा कि क्या मैं कप्तानी करने के लिए तैयार हूं और मैंने कहा कि हां, मैं तैयार हूं। तो इस तरह से मुझे कप्तानी मिल गई। मुझे लगा कि मैंने इस फ्रेंचाइज के लिए इतने ज्यादा मैच खेल लिए हैं और इतना समय बिता लिया है कि मैं कप्तानी के लिए तैयार हूं। मुझे पूरा विश्वास था कि मैं कप्तानी कर सकता हूं। मैं काफी खुश हूं कि चीजें सही दिशा में आगे जा रही हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम टीम 2022 के सीजन में फाइनल में तक पहुंची थी लेकिन पिछला सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा और टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। एक समय टीम आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही थी लेकिन उसके बाद वो लगातार मुकाबले हार गए और इसी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा।