राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान की टीम अपनी जड़ों को मजबूत करना चाहती थी और उसी हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किए जाने का निर्णय लिया गया है।
आईपीएल के आगामी सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने तीन खिलाड़ी रिटेन किये हैं। कप्तान संजू सैमसन के अलावा राजस्थान की टीम में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को रिटेन किया गया है। संजू सैमसन को 14 करोड़ रूपये की धनराशि में रिटेन किया गया है। उनके अलावा जोस बटलर को 10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ रूपये की धन राशि में रखा गया है।
वहीं जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। इंजरी और खिलाड़ियों की उपलब्धता की वजह से ये फैसला किया गया। वहीं संजू सैमसन एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है - संजू सैमसन
टीम में रिटेन किए जाने के बाद उन्होंने कहा "मेरे आईपीएल करियर की शुरूआत राजस्थान रॉयल्स से ही हुई थी और अब इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। हम अपनी जड़ों को मजबूत करना चाहते हैं और हमारी नजरें आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर हैं। टीम में कुछ नए और पुराने चेहरे हैं।"
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने स्टोक्स और आर्चर को रिलीज किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा था "ये काफी मुश्किल था। ये दोनों ही इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन प्लेयर हैं। बेन स्टोक्स एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। काफी लंबे समय के बाद मैंने इतना बेहतरीन ऑलराउंडर देखा है। हमें खिलाड़ियों की उपलब्धता के हिसाब से प्लेयर्स को रिटेन करना था। जोफ्रा आर्चर के साथ भी यही था। उनकी इंजरी को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें नहीं रिटेन करने का फैसला किया गया है।"