श्रीलंका के खिलाफ पुणे में 5 जनवरी को होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) के शेष दो मुकाबलों से संजू सैमसन (Sanju Samson) बाहर हो गए हैं। सैमसन को घुटने में चोट लगी है और इसी वजह से वह भारतीय टीम के साथ पुणे भी नहीं गए है। इसी वजह से घरेलू क्रिकेट में विदर्भ और आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को स्क्वाड में शामिल किया गया है। जितेश सीरीज के शेष दो टी20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।
संजू सैमसन को वानखेड़े में खेले गए पहले टी20 के दौरान चोट लग गई थी और बाद में उन्हें सूझन भी महसूस हुई। श्रीलंकाई पारी के दौरान जब उन्होंने एक गेंद को रोकने का प्रयास किया तो उनका घुटना मैदान में फंस गया था, इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है।
बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज में बताया,
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान बाउंड्री के पास गेंद फील्ड करने की कोशिश में सैमसन के बाएं घुटने में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें आज दोपहर मुंबई में स्कैन और विशेषज्ञ की राय के लिए ले गई और उन्हें आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया है।
आईपीएल में जितेश शर्मा ने किया था प्रभावित
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने टूर्नामेंट के पिछले सीजन में 12 मैचों में 234 रन बनाये थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 के करीब रहा था। अंतिम के ओवरों में उन्होंने बड़े शॉट लगाने की क्षमता से प्रभावित किया था और शायद इसी वजह से टीम इंडिया में उन्हें शामिल भी किया गया है। देखना होगा कि इस युवा बल्लेबाज को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं।