Champions Trophy के लिए कौन हो टीम इंडिया का दूसरा विकेटकीपर, संजू सैमसन या ऋषभ पंत? पूर्व कोच ने दी अपनी राय

ऋषभ पंत और संजू सैमसन (Photo Credit_Getty)
ऋषभ पंत और संजू सैमसन (Photo Credit_Getty)

India choice for second wicketkeeper in Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ ही दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज का आगाज करना है। इंग्लैंड से टी20 इंटरनेशनल के बाद वनडे सीरीज के खत्म होते ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उतरना है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। जिसमें फैंस की नजरें टीम इंडिया के विकेटकीपर पर टिकी हैं।

Ad

संजू सैमसन या ऋषभ पंत, कौन हो टीम इंडिया का बैकअप विकेटकीपर?

भारतीय टीम के लिए इस मेगा इवेंट में केएल राहुल को पहले विकेटकीपर की पसंद के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन अब सवाल खड़ा होता है कि टीम इंडिया के लिए दूसरे विकेटकीपर की चॉइस कौन होंगे? क्योंकि इसकी रेस में ऋषभ पंत के साथ ही संजू सैमसन का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की नंबर-2 विकेटकीपर पसंद के रूप में अलग-अलग राय है।

Ad

संजय बांगर और संजय मांजरेकर ने संजू सैमसन को बताया दूसरे विकेटकीपर के रूप में अपनी पसंद

भारतीय टीम के दूसरे विकेटकीपर की पसंद के तौर पर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच रहे संजय बांगर के साथ ही संजय मांजरेकर ने अपनी राय रखी है। दोनों ही दिग्गजों ने पहली पसंद के रूप में तो केएल राहुल को ही माना है। इसके बाद इस टूर्नामेंट में भारत के दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजय बांगर ने ऋषभ पंत को नहीं बल्कि संजू सैमसन को वरीयता दी है। तो वहीं संजय मांजरेकर भी संजू सैमसन के पक्ष में दिखे।

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि,

"पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट में अच्छी वापसी की, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कभी अच्छा नहीं रहा। केएल राहुल आपकी पहली पसंद के विकेटकीपर होने चाहिए।

इसके बाद संजय मांजरेकर ने इस बात को लेकर कहा कि,

"मैं सैमसन पर पूरा भरोसा करता रहा हूँ। हां, वह शुरुआत में रन नहीं बना रहा था और शायद वह निचले क्रम में फिट नहीं है। लेकिन अगर भारत को आखिरी 10 ओवरों के लिए एक बड़ा हिटर चाहिए...और हां, मैं पंत के मामले में बांगर से सहमत हूँ।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications