पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के भविष्य के कप्तान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दानिश कनेरिया ने फ्यूचर के कप्तान के तौर पर एक चौंकाने वाला नाम लिया है। उनके मुताबिक संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तानी के लिए तैयार किया जाना चाहिए।
दरअसल श्रीलंका दौरे पर भारत के प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे और ऐसे में ज्यादातर नए प्लेयर्स का चयन टीम में होगा। वहीं इस दौरे के लिए कप्तान कौन होगा ये भी देखने वाली बात होगी। कनेरिया के मुताबिक शिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि उनके मुताबिक सैमसन को कप्तान बनाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जयदेव उनादकट ने इंडियन टीम में नहीं चुने जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी
अपने यू-ट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने कहा "श्रीलंका का दौरा भारत के लिए बेहतरीन मौका है कि वो अपने भविष्य के कप्तान को ग्रूम करें। टीम के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं है। एक ऑप्शन संजू सैमसन का है जिन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी और दूसरे ऑप्शन सीनियर प्लेयर शिखर धवन हैं। हालांकि ये देखना होगा कि क्या धवन इंडिया के लिए लॉन्ग टर्म ऑप्शन हैं, या फिर सैमसन के पास खुद के अंदर सुधार लाने का मौका है ? या फिर हार्दिक पांड्या कप्तानी के लायक हैं। ये सभी काफी मुश्किल सवाल हैं। जहां तक मेरा सवाल है तो मैं उस प्लेयर के साथ जाऊंगा जो फ्यूचर में टीम इंडिया की कप्तानी कर सके।"
संजू सैमसन को कप्तान के तौर पर ग्रूम किया जा सकता है - दानिश कनेरिया
कनेरिया ने आगे कहा "शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर टीम की कप्तानी मिल सकती है लेकिन अगर मेरे ऊपर होता तो मैं सैमसन के साथ जाता। अगर विराट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं तो फिर वो अगले कप्तान के दावेदार हो सकते हैं। हमें किसी प्लेयर को ग्रूम करने की जरूरत है। इसलिए मैं सैमसन के साथ जाऊंगा लेकिन धवन प्रबल दावेदार हैं।"