भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर टीम मैनेजमेंट को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन को भारत की वनडे टीम में लगातार लंबे समय तक मौका मिलना चाहिए। पठान के मुताबिक ऋषभ पंत इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं और ऐसे में उनकी जगह सैमसन को पर्याप्त मौका मिलना चाहिए।
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। संजू सैमसन का नाम इनमें प्रमुख है। उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर उनकी वापसी हुई है। संजू सैमसन का रिकॉर्ड वनडे में काफी अच्छा रहा है और 11 मुकाबलों में उन्होंने 66 की औसत से रन बनाए हैं। यही वजह है कि इरफान पठान उनको वनडे टीम में लगातार देखना चाहते हैं।
संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक ऋषभ पंत भी टीम में नहीं हैं और इसी वजह से सैमसन को लंबा मौका देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करके कहा "ऋषभ पंत की रिकवरी को देखते हुए संज सैमसन को वनडे क्रिकेट में लंबा मौका देना चाहिए। उनके पास विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मिडिल ऑर्डर में बेहतर करने की क्षमता है और स्पिन को वो काफी अच्छी तरह से खेलते हैं। वो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।"
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।