पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कुछ ही मिनट में मैच का पासा पलट सकते हैं और इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए। अमोल मजूमदार के मुताबिक संजू सैमसन को भारतीय टीम में लगातार मौका मिलना चाहिए।
संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेली। पावरप्ले में दो विकेट जल्दी गंवाकर जब टीम मुश्किलों में थी तब उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली और टीम को मुश्किल से निकाला। संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने गुजरात टाइटंस के मेन गेंदबाज राशिद खान के एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिए। यहीं से मैच का पासा राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में मुड़ गया।
संजू सैमसन को लगातार मौका दिए जाने की जरूरत - अमोल मजूमदार
अमोल मजूमदार के मुताबिक संजू सैमसन को लगातार भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "वर्ल्ड कप आ रहा है और संजू सैमसन के साथ ये है कि वो अपने टैलेंट से मैच का पासा कुछ ही देर में पलट सकते हैं। संजू सैमसन को लंबा मौका दीजिए। आपने उनको कुछ मौके दिए और कुछ सीरीज में वो फेल भी हुए लेकिन उनके पास इतना पोटेंशियल है कि उन्हें लंबा मौका मिलना चाहिए। मैं निश्चित तौर पर संजू सैमसन को अपनी टीम में रखुंगा।"
आपको बता दें कि संजू सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस कुमार संगकारा ने भी मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सैमसन से कहा "जब आप अपने लय में होते हैं तो फिर कुछ भी संभव है, फिर फर्क नहीं पड़ता है चाहें वो राशिद खान हों, मुरलीधरन हों या फिर शेन वॉर्न हों।"