संजू सैमसन ने धुआंधार शतक लगाकर दिया करारा जवाब, BAN टी20 सीरीज में मिलेगा मौका?

India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
संजू सैमसन ने काफी धुआंधार शतक लगाया

Sanju Samson Brilliant Hundred In Duleep Trophy : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के ऊपर हर एक फैंस की निगाह टिकी हुई है। अभी तक जिस तरह का मुकाबला हुआ है, उसे देखते हुए लगता है कि मैच काफी रोमांचक होगा। वहीं दूसरी तरफ अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी के भी मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतक लगा दिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी की तरफ से खेलते हुए संजू सैमसन ने ये शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया की मजबूत दावेदारी पेश की। उन्होंने 101 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली।

दलीप ट्रॉफी 2024 का 5वां मुकाबला इंडिया डी और इंडिया बी के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया इंडिया डी की शुरुआत अच्छी रही। देवदत्त पडीक्कल और श्रीकर भरत की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। पडीक्कल ने जहां 95 गेंद पर 8 चौके की मदद से 50 रन बनाए, तो वहीं श्रीकर भरत ने भी 105 गेंद पर 9 चौके की मदद से 52 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में रिकी भुई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर जिनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी वो इस बार भी फ्लॉप रहे। श्रेयस अय्यर ने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

संजू सैमसन ने आक्रामक अंदाज में की बल्लेबाजी

हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने इस बार कोई गलती नहीं की। पिछले मैच में वो सस्ते में आउट हो गए थे लेकिन इस बार संजू सैमसन ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 106 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन की पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने ज्यादा डिफेंसिव होकर नहीं खेला, बल्कि आक्रामक रवैया अपनाया। शायद यही वजह है कि वो सफल रहे और शतक लगा दिया। सैमसन ने अपनी इस पारी से बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now