Indian Team Scored Runs In First Inning : भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में 376 रन बनाकर आउट हो गई है। कल के स्कोर 339/6 से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया आज ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई। सबसे पहले रवींद्र जडेजा आउट हुए। उन्होंने 124 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली। इसके बाद आकाश दीप ने आकर ताबड़तोड़ बैटिंग की लेकिन 17 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीद रविचंद्रन अश्विन थे लेकिन वो भी आज कुछ खास नहीं कर पाए। अपने कल के स्कोर में 11 रन और जोड़कर अश्विन आउट हो गए। उन्होंने कुल मिलाकर 133 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रनों की पारी खेली।
हसन महमूद ने बांग्लादेश की तरफ से लिए 5 विकेट
भारतीय टीम खेल के दूसरे दिन जब बैटिंग करने के लिए उतरी तो टीम के सामने सबसे बड़ा टार्गेट यही था कि किसी तरह 400 रनों के टार्गेट को हासिल किया जाए। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। रवींद्र जडेजा अपने कल के स्कोर में ज्यादा बढोत्तरी नहीं कर पाए। वो अपने शतक से भी चूक गए। उनका विकेट 343 रन के स्कोर पर गिरा और इसके बाद भारतीय पारी सिमटते देर नहीं लगी। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उन्होंने 4 विकेट कल ही चटका दिए थे और आज एक और विकेट हासिल किया।
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी ने भारत को संभाला
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ 6 रन ही बना सके थे। इसके अलावा शुभमन गिल अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। यशस्वी जायसवाल ने जरूर बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने 118 गेंद पर 9 चौके की मदद से 56 रन बनाए थे। जबकि ऋषभ पंत ने भी 52 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया था। हालांकि केएल राहुल सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए थे और भारत ने 144 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 199 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।