चेन्नई टेस्ट में शतक बनाने से चूके रवींद्र जडेजा, फैंस ने शानदार पारी की जमकर की सराहना 

Neeraj
Photo Credit: X@CRICINSAAN
Photo Credit: X@CRICINSAAN

Fans React on Ravindra Jadeja Knock: भारत के क्रिकेट सीजन की शुरुआत हो चुकी है। कई महीनों के बाद टीम इंडिया टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी है। चेन्नई में टीम इंडिया बांग्लादेश से मुकाबला कर रही है, जो 19 सितम्बर से शुरू हुआ है। मैच के दूसरे की शुरुआत मेन इन ब्लू के लिए अच्छी नहीं रही, क्योंकि रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर चलते बने। दूसरे दिन वह अपनी पारी में एक भी रन नहीं जोड़ सके।

शतक बनाने से चूके रवींद्र जडेजा

मैच के पहले दिन जब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी, तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने ही पारी को संभाला था। दोनों ने मिलकर सधी हुई बल्लेबाजी की और टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। इस दौरान अश्विन ने पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले अपना शतक पूरा कर लिया था, जो कि उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा।

फैंस को उम्मीद थी कि अश्विन के बाद अब जडेजा दूसरे दिन अपना शतक पूरा करेंगे, लेकिन वह 86 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर तस्कीन अहमद ने जडेजा को लिटन दास के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। जडेजा अपना शतक पूरा करने से महज 14 रन पीछे रह गए।

हालांकि, जडेजा अपनी शानदार पारी से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे। सोशल मीडिया पर उनकी पारी की जमकर तारीफ हो रही है। आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डालें:

(बहुत बढ़िया खेला, वाकई। रवींद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन, खासकर अश्विन के साथ उनकी प्रभावशाली साझेदारी, उनके कौशल को दर्शाती है।)

(बहुत बढ़िया खेला, रवींद्र जडेजा। 123 गेंदों पर 86 रन बनाना और अश्विन के साथ 199 रनों की साझेदारी करना शानदार था। आपके शतक से चूकने से बुरा लगा, लेकिन आपका प्रदर्शन टीम के लिए महत्वपूर्ण है।)

(रवींद्र जडेजा, इस पीढ़ी के टेस्ट फॉर्मेट के महानतम ऑलराउंडर।)

जडेजा ने अपनी इस पारी के दौरान 124 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 10 चौके एवं 2 छक्के निकले थे। अब भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि जडेजा गेंदबाजी के दौरान भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now