IND vs ENG सीरीज की तैयारी में जुटे संजू सैमसन, गौतम गंभीर की बजाय इस शख्स से ले रहे हैं खास ट्रेनिंग 

India Cricket Training Session - Source: Getty
India Cricket Training Session - Source: Getty

Sanju Samson Training With Rahul Dravid Ahead of IND vs ENG Series: भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हो गया है।

सैमसन इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, क्योंकि ऋषभ पंत को इसमें नहीं चुना गया है। सैमसन की कोशिश एक बार फिर से पिछले साल की तरह इस फॉर्मेट में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का लोहा मनवाने का मौका होगा।

दाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस सीरीज की तैयारी अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की अकादमी में कर रहा है। इस दौरान वह टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ से बात भी करते दिखे। इस बातचीत के दौरान सैमसन काफी खुश नजर आए।

आप भी देखें ये तस्वीर:

बता दें कि द्रविड़ आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए हेड कोच की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। इससे पहले वह कुछ सालों तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे और उनके कार्यकाल के दौरान मेन इन ब्लू का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। द्रविड़ के कार्यकाल में ही भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

बीसीसीआई चाहती थी कि द्रविड़ अपने कार्यकाल को आगे जारी रखें, लेकिन उन्होंने निजी कारणों के चलते पद को छोड़ने का फैसला लिया था। मौजूदा समय में गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर कार्यरत हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। टीम के बाकी खिलाड़ी भी जल्द ही इस सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे।

2024 में संजू सैमसन ने टी20 में मचाया था बल्ले से धमाल

30 वर्षीय संजू सैमसन को पिछले साल भारत की ओर से टी20 फॉर्मेट में निरंतर मौके मिले थे और वह मौकों को भुनाने में कामयाब रहे थे। सैमसन ने 13 मैचों में 43.60 की औसत से 436 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। सैमसन भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications