Sanju Samson latest injury update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने में मुश्किल से एक सप्ताह का समय बचा है। सभी टीमें अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रही हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम भी लगातार कैंप में नए सीजन की रणनीतियां तैयार कर रही है, लेकिन अभी उनके कप्तान संजू सैमसन ही कैंप का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले सैमसन अब तक राजस्थान के कैंप का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। फिलहाल वह अपनी चोट से उबर रहे हैं और जल्द ही उनके टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन अभी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवरी से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी उंगली में लगी थी जिसकी वजह से फ्रैक्चर हो गया था। सैमसन को बाद में अपनी इस उंगली की सर्जरी करानी पड़ी थी। IPL 2025 के लिए राजस्थान ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और कैंप में तमाम खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। ऐसी उम्मीद है कि राजस्थान के कप्तान सैमसन रविवार या सोमवार तक अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। सैमसन सर्जरी के बाद अपनी चोट से काफी अच्छी रिकवरी कर रहे हैं।
राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी चोटिल हैं। बेंगलुरु में उन्हें क्रिकेट खेलते समय पैर में चोट लगी थी और उनका पैर टूट गया था। हालांकि टूटे हुए पैर के साथ भी वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं। फिलहाल उनके पैर में प्लास्टर लगा हुआ है और वह बैसाखी के सहारे चल रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम के साथ जुड़ना यह दिखाता है कि वह अपने काम के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।
द्रविड़ के टीम के साथ जुड़ने का वीडियो राजस्थान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें देखा गया था कि वह बैसाखी के सहारे चलते हुए मैदान में गए और सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे थे। अधिकतर समय द्रविड़ कुर्सी पर बैठे थे और अपने टूटे हुए पैर को दूसरी कुर्सी पर रखे हुए थे। हालांकि इसके बावजूद उनकी निगाहें अपने खिलाड़ियों पर थी कि कौन क्या कर रहा है। टीम के कई स्टार खिलाड़ी लगातार द्रविड़ के पास आ रहे थे और उनसे कई चीजें पूछ रहे थे।