Naman Dhir and Ayush Badoni match Winning performance: सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के 17वें सत्र में युवा खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को ग्रुप सी में दिल्ली का सामना हिमाचल प्रदेश के साथ हुआ, जिसमें LSG के युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी ने मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत दिल्ली ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 145 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे अधिक रन एस वर्मा ने बनाए थे। उन्होंने 17 गेंदों में 36 रन की अहम पारी खेली। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने हिमाचल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। बदोनी की पारी की मदद से दिल्ली ने टारगेट को 15वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
नमन धीर ने हैदराबाद के बल्लेबाजों का किया बुरा हाल
ग्रुप ए में हैदराबाद की टक्कर पंजाब से हुई। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनमोलप्रीत सिंह की 36 गेंदों में खेली 60 रन की आतिशी पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 196/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में हैदराबाद के बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद टीम आसानी से मुकाबले को जीत लेगी, लेकिन नमन धीर ने अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए पंजाब को 7 रन से रोमांचक जीत दिलाई। नमन ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
हार्दिक पांड्या को टीम को 78 रन से मिली शिकस्त
ग्रुप बी में सौराष्ट्र और बड़ौदा का आमना-सामना हुआ। हार्दिक पांड्या बड़ौदा की टीम में शामिल नहीं थे। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 266/6 बड़ा टारगेट सेट किया। क्रुणाल पांड्या की जमकर धुनाई हुई थी। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 59 रन लुटाए।
टारगेट का पीछा करते हुए बड़ौदा के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगाया पाया। यही वजह रही कि पूरे ओवर खेलने के बाद क्रुणाल पांड्या एंड कंपनी 8 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी।
वहीं, ग्रुप ई में केरल और गोवा की टीमें एक दूसरे को चुनौती दे रही हैं। केरल की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। केरल के कप्तान संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 31 रन बनाए हैं। उनकी पारी में 4 चौके और दो छक्के शामिल रहे।