IPL 2023 : 'स्विमिंग पूल जैसा हो गया स्‍टेडियम', दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराने के बाद संजू सैमसन ने किया बड़ा खुलासा

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आईपीएल 2023 अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंची
राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आईपीएल 2023 अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंची

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को 57 रन से मात देकर प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। यह राजस्‍थान की तीन मैचों में दूसरी जीत रही।

गुवाहाटी के बरसापारा स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बना सकी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कई विषयों पर खुलकर अपनी राय प्रकट की। सैमसन दिल्‍ली के खिलाफ खाता नहीं खोल सके। उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'जिस तरह मैं टी20 प्रारूप खेलता हूं। मुझे क्रीज पर जमने के लिए कुछ गेंदें लगती हैं। मगर मेरा इरादा होता है कि ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट से 40-50 रन बनाऊं। जोस बटलर दूसरी तरफ से आक्रमण कर रहे थे। तो हमारी भूमिकाएं स्‍पष्‍ट थीं। अगर हम इस तरह की भूमिका निभाने जाते हैं तो कभी असफल भी रहते हैं। मगर मैं अपनी कोशिश जारी रखूंगा।'

संजू सैमसन ने मैच में ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर पृथ्‍वी शॉ का डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। इस कैच के बारे में बात करते हुए रॉयल्‍स के कप्‍तान ने कहा, 'वो मजेदार पल था। कैच के पहले ही मुझे एहसास हुआ था कि ऐसा कुछ होने वाला है और अगले ही पल हो गया।'

संजू सैमसन ने अपने स्पिनर्स की तारीफ की और कहा, 'पिछला मैच हमने जब यहां खेला था तो स्‍टेडियम पूरा स्विमिंग पूल जैसा लगा और हमें गेंद को सूखा रखने में संघर्ष करना पड़ा। यहां ओस काफी आती है और हमें कई नाइट मैच खेलने हैं तो हमें इसकी आदत डालनी होगी और गीली गेंद से काम चलाना होगा। हमारे पास बीच के ओवर्स में युजी और ऐश का अनुभव है।'

रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए संजू सैमसन ने कहा, 'वो बल्‍लेबाज को अच्‍छी तरह पढ़ते हैं। वो हमेशा बल्‍लेबाज को देखते हैं। दिल्‍ली के पास कई बाएं हाथ के बल्‍लेबाज थे और ऐश भाई के कुछ ओवर्स ऐसे में महत्‍वपूर्ण थे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications