Sanju Samson Net Worth 2024: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल जैसी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन से अपना लोहा मनवाया है। संजू फिलहाल टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मैच में संजू को खेलने का मौका भी मिला था, लेकिन वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। ऐसे में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं। संजू सैमसन भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियमित मौकों की तलाश में हों लेकिन उनका यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है। इस आर्टिकल में हम संजू की नेटवर्थ और उनकी संपत्ति और कार कलेक्शन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।कितने करोड़ के मालिक हैं संजू सैमसनसंजू सैमसन का जन्म 1994 में केरल के पुल्लुविला में हुआ था। सैमसन कि कुल नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 82 करोड़ रुपए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट के तहत उनकी सालाना आय 1 करोड़ रुपए है। वहीं, 8 लाख की छोटी रकम से आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले संजू सैमसन को अब इस लीग से 14 करोड़ रुपए प्रति सीजन मिलते हैं। 2022 ऑक्शन में सैमसन को राजस्थान ने 14 करोड़ की रकम में रिटेन किया था और वह अभी भी इसी टीम का हिस्सा हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, संजू सैमसन आज तक केवल आईपीएल से लगभग 90 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं। संजू क्रिकेट के अलावा विज्ञापन से भी कमाई करते हैं। उन्होंने कई शहरों में प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है। वह कई बड़ी कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स कंपनी कूकाबुरा है। इसके अलावा जीलेट गार्ड, भारत पे, माई फैब-11 समेत तमाम ब्रांड्स शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एड के लिए कम से कम 25 लाख रुपए चार्ज करते हैं, जिसके चलते सैमसन ने एंडोर्समेंट्स से भी काफी पैसा कमाया है।लग्जरी लाइफ जीते हैं संजू सैमसनसंजू सैमसन ने केरल में विजहिनजम में अपने परिवार के लिए आलीशान घर बनाया है। इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है। संजू सैमसन की गाड़ी का कलेक्शन भी शानदार है। संजू के पास 66 लाख रुपए की ऑडी A6, 65 लाख की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, 60 लाख की मर्सिडीज बेंज सी क्लास और 1.64 करोड़ की रेंज रोवर स्पोर्ट्स गाड़ी भी है।