Sanju Samson on Suryakumar Yadav Advice: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कमाल कर दिखाया। हैदराबाद में खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने विस्फोटक पारी खेलते हुए सिर्फ 40 गेंद में शतक ठोका और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
इस मैच में टीम इंडिया ने पहला विकेट तो सिर्फ 23 के स्कोर पर खो दिया था, लेकिन इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर संजू सैमजन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहने के बाद सैमसन पर इस मैच में प्रदर्शन करने का दबाव था। उन्होंने आते ही काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया और 47 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 111 रन की यादगार पारी खेल डाली। उनके इस पारी की काफी चर्चा इस वक्त हो रही है।
शतक के करीब पहुंचने पर कप्तान सूर्या से संजू को मिली खास सलाह
बांग्लादेश के गेंदबाजों की जिस तरह से संजू धुलाई कर रहे थे, उसी अंदाज में वो अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे। 96 रन के स्कोर पर पहुंचने पर संजू सैमसन के मन में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा करने की चाहत थी, लेकिन तभी कप्तान सूर्यकुमार यादव उनके पास पहुंचे और इस होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज को एक बहुत ही खास सलाह दी और कप्तान के द्वारा मिली इस सलाह को मानते हुए संजू भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने। सूर्या से मिली सलाह को लेकर खुद संजू ने मैच के बाद खुलासा किया।
संजू का खुलासा, सूर्या ने उन्हें आराम से खेलकर सेंचुरी पूरी करने को कहा
मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने BCCI TV पर संजू सैमसन का इंटरव्यू लिया। इसी दौरान संजू ने कहा कि,
"मैंने सूर्या से कहा था कि जब मैं 96 रन पर था तो मैं उड़ा कर शतक पूरा करूंगा, लेकिन सूर्या ने मुझे आराम से खेलने को कहा। कप्तान और गौती भाई से मुझे जो क्लियरिटी मिली है, उससे मैं बहुत खुश हूं।"