Charulata birthday wish to her husband Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन 11 नवंबर 2024 को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी है और साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी। इन्हीं दो दौरों में से एक का हिस्सा संजू सैमसन भी हैं। संजू सैमसन इस वक्त सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं।ऐसे में वह अपना बर्थडे परिवार के साथ सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। संजू सैमसन की पत्नी चारुलता ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है। चारुलता ने सोमवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने संजू को बर्थडे विश करने के साथ-साथ फैंस को एक खास बात भी बताई है।चारुलता ने सोशल मीडिया के जरिए किया बर्थडे विशचारुलता ने इंस्टाग्राम पर संजू सैमसन के साथ बिताए खुशनुमा पल का एक वीडियो शेयर किया है। वहीं उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि Tere bina kese, Hey everyone… its my Husband’s birthday today (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। फैंस भी इस पोस्ट के जरिए संजू सैमसन को बर्थडे विश कर रहे हैं। कोई संजू के खेल की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके और चारुलता के प्यार भरे बॉन्ड की तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postफेसबुक से शुरु हुई थी लव स्टोरीसंजू सैमसन अपनी पत्नी चारुलता के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। शादी से पहले चारुलता और संजू सैमसन ने एक-दूसरे को करीब पांच साल तक डेट किया था। लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने दिसंबर 2018 में शादी रचाई थी। बता दें कि संजू सैमसन और उनकी पत्नी की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। चारुलता और संजू दोनों ही केरल के रहने वाले हैं और दोनों ने ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की है। दोनों की पहली मुलाकात तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज में हुई थी। इसके बाद संजू ने चारुलता को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई।