भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका दौरे पर संजू सैमसन के पास अपने आपको साबित करने का बेहतरीन मौका था लेकिन उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से गंवा दिया। आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू सैमसन को जरूर पछतावा हो रहा होगा।
संजू सैमसन श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में 46 रनों की पारी जरूर खेली थी लेकिन उसके बाद फ्लॉप रहे। तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 27, 7 और 0 का स्कोर बनाया। इसके अलावा विकेटों के पीछे उनकी स्टंपिंग भी ठीक नहीं रही।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने माना कि सैमसन के पास अपने आपको साबित करने का पूरा मौका था लेकिन उन्होंने इसे हाथ से जाने दिया।
उन्होंने इस बारे में कहा "हम हमेशा संजू सैमसन के बारे में ये कहते हैं कि वो एक बहुत ही टैलेंटेड प्लेयर हैं। वो बैटिंग करते हुए काफी खूबसूरत लगते हैं। ये बात सही है कि वो अपनी पोजिशन पर बैटिंग नहीं कर रहे थे लेकिन तीसरे टी20 मैच में वो पांचवे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए। उन्हें रन बनाना चाहिए था। वनिंदू हसरंगा ने आकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। सैमसन ने लगातार चार मुकाबले खेले लेकिन दूसरे यंगस्टर्स अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने आखिरी वनडे मैच में हिस्सा लिया था और उसके बाद तीनों टी20 मुकाबले भी खेले। अपने वनडे डेब्यू में उन्होंने 46 रन बनाए लेकिन उसके बाद टी20 सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में फ्लॉप रहे। उन्हें इसका पछतावा हो रहा होगा क्योंकि उन्होंने एक बड़ा मौका अपने हाथ से जाने दिया है।"
संजू सैमसन अभी तक टी20 इंटरनेशनल में फ्लॉप रहे हैं
संजू सैमसन के अगर टी20 करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने कुल मिलाकर 10 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 11.70 की साधारण औसत और 110.37 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 117 रन बनाए हैं। टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 27 रन है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में बनाया था।