IND vs ZIM: तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे वर्ल्ड कप विनर स्क्वाड के 3 खिलाड़ी! शुभमन गिल के लिए बढ़ी चिंता

Neeraj
Photo Credit: BCCI Website and Sony Liv App Snapshots
Photo Credit: BCCI Website and Sony Liv App Snapshots

Changes in Team India Playing XI for 3rd T20I: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 13 रन से बाजी मारी थी, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 100 रन से जीत हासिल की और सीरीज में 1-1 बराबरी की। दोनों टीमों के बीच अब तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाना है। आगामी मुकाबले में भारत की प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI चुनने में होगी शुभमन गिल को परेशानी

दरअसल, तीसरे मुकाबले में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के स्क्वाड का हिस्सा थे। टी20 चैंपियन बनने के बाद ये तीनों खिलाड़ी भी पूरे स्क्वाड के साथ वतन वापस लौट गए थे, क्योंकि इनको भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना था और विक्ट्री परेड में शामिल होना था।

इसी वजह से तीनों खिलाड़ी पहले दो मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। सैमसन सीरीज में हिस्सा लेने के लिए रविवार को ही जिम्बाब्वे पहुंच गए थे और उन्होंने टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन भी किया था। वहीं, दुबे और जायसवाल भी तीसरे टी20 से पहले स्क्वाड को ज्वाइन कर लेंगे। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि प्लेइंग XI से किन 3 खिलाड़ियो का पत्ता कटेगा।

दूसरे मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान गिल ने भी हिंट दिया था कि आने वाले मैचों में प्लेइंग XI में बदलाव होंगे। उन्होंने कहा था कि हमेशा विकल्प ना होने की तुलना में अधिक विकल्प होना अच्छा होता है।

ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन का पत्ता कटना तय!

यशस्वी जायसवाल के प्लेइंग XI में शामिल होने से साई सुदर्शन का पत्ता कटेगा। वहीं, ध्रुव जुरेल की जगह संजू सैमसन लेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि दुबे किसको रिप्लेस करेंगे। वह रियान पराग की जगह ले सकते हैं, क्योंकि पहले मुकाबले में युवा ऑलराउंडर ने अपने खराब प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। ऐसे में उन्हें बेंच पर बैठाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications