Pakistan Team New Coach : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए। कई सालों के बाद ऐसा हुआ है कि मेजबान देश खुद ही बिना एक भी मैच जीते ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया हो। इस हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान टीम के हेड कोच आकिब जावेद पर गाज गिर सकती है और उन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है। जिसके बाद पाकिस्तान के ही एक और पूर्व दिग्गज को कोचिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
सकलैन मुश्ताक को बनाया जा सकता है पाकिस्तान का अगला कोच
दरअसल आकिब जावेद की कोचिंग में जिस तरह से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में हार मिली है, उसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। आकिब जावेद को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले उन्हें हटाया जा सकता है। इसके बाद उनकी जगह पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक को नया कोच बनाया जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सकलैन मुश्ताक और पीसीबी के बीच बातचीत हो चुकी है और सकलैन ने पाकिस्तान टीम की कोचिंग का ऑफर स्वीकार कर लिया है।
पाकिस्तान की कोचिंग में हो चुके हैं काफी बदलाव
सकलैन मुश्ताक की अगर बात करें तो वो इससे पहले भी पाकिस्तान के कोच रहे हैं। इसके अलावा उन्हें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के साथ भी कोचिंग का काफी अनुभव है। वह अपने जमाने के दिग्गज कोच रहे हैं। ऐसे में सकलैन मुश्ताक के अनुभव का पाकिस्तान टीम को काफी फायदा मिल सकता है।
पाकिस्तान टीम में पिछले कुछ समय में कोचिंग में काफी बदलाव हुए हैं। हर एक बड़ा टूर्नामेंट हारने के बाद कोच बदल जाता है। गैरी कर्स्टन भी कुछ समय के लिए पाकिस्तान के कोच रहे थे लेकिन उन्होंने अचानक से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा जेसन गेलेस्पी और मोर्ने मोर्कल भी टीम के कोच रह चुके हैं। अब सकलैन मुश्ताक के रूप में पाकिस्तान को नया कोच मिल सकता है।