पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर भड़के सकलैन मुश्ताक ने कहा, तुम्हारी शक्ल ही अच्छी नहीं है

सकलैन मुश्ताक पत्रकार के सवाल पर गुस्सा हो गए
सकलैन मुश्ताक पत्रकार के सवाल पर गुस्सा हो गए

कराची में खेले गए तीसरे टी20 में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसकी चर्चा काफी हो रही है। सकलैन मुश्ताक ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं जो फैंस और जर्नलिस्ट को हजम नहीं हुई हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान में इस वक्त सकलैन मुश्ताक की काफी आलोचना हो रही है।

दरअसल पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर एशिया कप से ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद और आसिल अली जैसे प्लेयर्स पर काफी सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 के बाद भी ये सवाल एक बार फिर निकलकर सामने आया।

पत्रकार के सवाल पर नाराज हुए सकलैन मुश्ताक

एक पत्रकार ने हेड कोच सकलैन मुश्ताक से सवाल किया कि मिडिल ऑर्डर में कुछ प्लेयर ऐसे हैं जो बार-बार मौका दिए जाने के बावजूद बेहतर नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें क्या टीम से बाहर किया जाएगा। इसके जवाब में सकलैन मुश्ताक ने अजीबोगरीब बयान दिया और कहा कि आप टीम को सपोर्ट नहीं कर रहे हो। उन्होंने कहा,

आप डोमेस्टिक क्रिकेट कितनी फॉलो करते हैं। चीफ सेलेक्टर से ज्यादा आप फॉलो नहीं कर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर को लेकर काफी बार बात हो चुकी है। अगर मैं आपको कई दफा कहूं कि आपकी शक्ल अच्छी नहीं है। आप जाकर आईना देखने लगेंगे और घरवालों से पूछने लगेंगे कि क्या मेरी शक्ल ठीक नहीं लग रही है। आपके दिमाग में ये चीज बैठ जाएगी। ठीक इसी तरह मिडिल ऑर्डर को लेकर भी आप लोग बार-बार सवाल करते हैं। मेरे हिसाब से आप लोग पाकिस्तान टीम को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। आप लोग इतनी दफा बात करके एक शक पैदा कर रहे हैं। हम लोग वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें अपने प्लेयर्स पर पूरा भरोसा है। हम इनको पूरी तरह सपोर्ट करेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now