पाकिस्तान के अंतरिम कोच ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

पाकिस्तान को जल्दी ही नया कोच मिलने की संभावना है
पाकिस्तान को जल्दी ही नया कोच मिलने की संभावना है

सक़लैन मुश्ताक ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के अंतरिम कोच के पद से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। सोमवार को एक रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया। पाकिस्तान के कुछ मीडिया संस्थानों ने भी इसे रिपोर्ट किया है। मुश्ताक की जगह अब पाकिस्तान की टीम को जल्दी ही नया कोच मिल सकता है।

इससे पहले पीसीबी के मुखिया रमीज राजा ने कहा था कि जल्दी ही पाकिस्तान की टीम को एक विदेशी कोच मिलेगा। यहाँ से सकलैन का बाहर होना तय माना जा रहा था और आज उन्होंने इस्तीफ़ा भी दे दिया। देखना होगा कि कौन सा विदेशी कोच पाकिस्तान की टीम से जुड़ता है।

रमीज राजा ने कहा था कि मैंने सकलैन, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पाकिस्तान के टीम प्रबंधन के भविष्य पर चर्चा की और आम राय पाकिस्तान टीम के माहौल में एक विदेशी कोच को शामिल करने के बारे में है।

टी20 वर्ल्ड कप के समय पाकिस्तानी टीम के लिए मैथ्यू हेडन ने बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया था। इसके बाद सकलैन मुश्ताक को अंतरिम कोच बनाया गया था। पिछले कुछ समय से पूर्ण कोच की मांग भी महसूस की जा रही थी और पीसीबी ने इस कार्य को प्राथमिकता भी माना था। अब इस दिशा में शायद तेजी से कार्य होता हुआ नजर आ रहा है।

टी20 क्रिकेट में पाक का प्रदर्शन धाकड़ रहा है
टी20 क्रिकेट में पाक का प्रदर्शन धाकड़ रहा है

पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है। हालांकि एकदिवसीय सीरीज कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दी गई। इसे आगे किसी स्लॉट में आयोजित कराया जाएगा।

पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी टीम ने सबसे छोटे प्रारूप में अपने खेल से प्रभावित किया है। अब पाकिस्तान सुपर लीग के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय अभियान फिर से शुरू होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान दौरे पर आना है। फ़िलहाल कंगारू टीम एशेज सीरीज खेलने में व्यस्त है।

Quick Links