'भारत को सबक सिखाना चाहिए',पूर्व पाक क्रिकेटर के बिगड़े बोल, टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले दी बड़ी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लेकर आई प्रतिक्रिया

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला है। टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी लेकिन फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार है। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में फैंस सिर्फ और सिर्फ भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार करते हैं। दोनों ही देशों के फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम जीते। इस मैच को लेकर उत्साह इतना रहता है कि कई बार पूर्व क्रिकेटर भी अजीबोगरीब बयान दे देते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

सकलैन मुश्ताक को काफी समझदार इंसान माना जाता है। वो अक्सर काफी सोच-समझकर बयान देते हैं और कभी उनको लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं देखने को मिलती है। हालांकि उन्होंने इस बार जो बयान दिया है, उसको लेकर भारतीय फैंस खुश नहीं हैं। मुश्ताक ने इस बार टीम इंडिया के खिलाफ बड़ी बात कही है।

सकलैन मुश्ताक ने भारत को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया

सकलैन मुश्ताक ने कहा है कि पाकिस्तान को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को सबक सिखाना चाहिए। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अभी न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच सीरीज हुई जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से बुरी तरह हरा दिया था। मैं न्यूजीलैंड का स्पिन गेंदबाजी कोच था। मुझे इंडिया ने वीजे के लिए 4 घंटे लाइन में खड़ा कर दिया था। मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी और काफी दुख भी हो रहा था। भारत के नाज-नखरे ही नहीं खत्म होते हैं। हम अभी भी इनकी मिन्नतें कर रहे हैं। पाकिस्तान का हर बच्चा इनको देखना चाहता है। हमारे बच्चे चाहते हैं कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह यहां पर खेलने के लिए आएं। पर इनके नखरे ही नहीं खत्म हो रहे हैं। पता नहीं ये कौन सी दुनिया में रह रहे हैं। इन्हें कब सुधरना है और कब इनका माइंडसेट चेंज होगा। ये लोग कब बुद्धिमानी का काम करेंगे और दिलों को खोलेंगे। टाई लगाकर और अग्रेंजी बोलकर आप अपने आपको सभ्य नहीं बता सकते हैं। इनको सबक सिखाना चाहिए जिस तरह का इनका एट्टीट्यूड है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications