सारा तेंदुलकर के मॉडलिंग करियर में आया बड़ा पल, खास मैगजीन के कवर पेज पर मिली जगह; जाहिर की अपनी खुशी

Sneha
sara tendulkar & shubman gill
सारा तेंदुलकर को मैनिफेस्टो मैगजीन में कवर गर्ल के तौर पर चुना गया है (Photo Credit - Instagram/ saratendulkar/shubmangill)

Sara Tendulkar Shines as Manifest Magazine First Cover Girl: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ ही उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह क्रिकेट जगत की मशहूर स्टारकिड और एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वह पिछले कुछ समय से मॉडलिंग में करियर बना रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर करके फैंस को बड़ी जानकारी दी है। उनके मॉडलिंग करियर में एक बड़ा पल आया है, जिसके बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर ही है।

सारा तेंदुलकर के मॉडलिंग करियर में आया बड़ा पल

सारा तेंदुलकर को मैनिफेस्टो मैगजीन में कवर गर्ल के तौर पर चुना गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करके ये जानकारी अपने फैंस को दी है। सारा तेंदुलकर ने लिखा कि मेनिफेस्ट के लिए पहली कवर गर्ल बनने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं! भारतीय परिधान को नई रोशनी में प्रदर्शित करने के अवसर के लिए आभारी हूं। मुझे खुशी है कि मैंने अपने जीवन के उन पहलुओं के बारे में खुलकर बात की, जिन्हें मैंने पहले साझा नहीं किया था। मुझे आशा है कि आप सभी को इसे पढ़कर आनंद आएगा।

कम उम्र से ही सारा अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। उनकी तुलना आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस से होती रहती है। वह सोशल मीडिया के अलावा मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से काफी कमाई करती हैं। सारा अब तक कई ब्रांड के लिए काम कर चुकी हैं। साथ ही इसी साल वह कोरियाई स्किनकेयर ब्रांड लैनेज की एंबेसडर बनाई गई हैं। इस ब्रांड के जरिए उन्होंने ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में कदम रखा है।

शुभमन गिल से जुड़ता रहा है नाम

सारा तेंदुलकर और क्रिकेटर शुभमन गिल के रिलेशनशिप की चर्चा हर तरफ सुनने को मिलती है, जिसकी शुरुआत कई साल पहले हुई थी। हालांकि, अब तक दोनों ने सामने आकर अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन सारा को कई मौकों पर गिल के आस-पास देखा गया है। वह टीम इंडिया का मैच देखने भी पहुंचती हैं तो वह फैंस उसे भी गिल के साथ जोड़कर देखते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now