Virat Kohli close to complete 27000 international runs: श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया वर्तमान में टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसमें भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और सिर्फ एक मुकाबला ही शेष रह गया है। इस सीरीज के बाद, 3 वनडे मैचों का भी आयोजन होना है और उसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भी वापसी होगी। कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरी बार खेलते देखा गया था और फिर वह ब्रेक पर चले गए थे। माना जा रहा था कि श्रीलंका वनडे सीरीज में भी नहीं नजर आएंगे लेकिन फिर उनको स्क्वाड में चुन लिया गया। ऐसे में अब कोहली कोलंबो में खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे और इस दौरान उनके पास एक जबरदस्त उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा, जो अभी तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ सचिन तेंदुलकर के ही नाम दर्ज है।
श्रीलंका सीरीज में विराट कोहली के पास बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम ढेर सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं और वह जब भी मैदान पर उतरते हैं, कोई ना कोई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाता है। इस बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कोहली के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरा करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें अभी सिर्फ 116 रन रन की जरूरत है। इन रनों को पूरा करते ही कोहली टीम इंडिया की तरफ से 27000 इंटरनेशनल रन बनाने का कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन समेत सिर्फ 3 बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं 27000 से ज्यादा रन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 3 बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं। इन तीनों के नाम ही 27000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। टॉप पर मौजूद सचिन ने अपने करियर में 34357 इंटरनेशनल रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के संगकारा ने 28016 और ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग 27483 रन के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अब कोहली के पास भी इन दिग्गजों के क्लब में शामिल होने का मौका होगा।
विराट के करियर का जिक्र करें तो उनके नाम टेस्ट में 8848, वनडे में 13848 और टी20 इंटरनेशनल में 4188 रन दर्ज हैं। हालांकि, अब वह सिर्फ टेस्ट और वनडे में ही खेलते नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से टीम इंडिया के लिए संन्यास ले लिया था।