Virat Kohli last five innings at Colombo: भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर टी20 मुकाबलों के बाद 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे और इसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी खेलते हुए दिखाई देंगे। भारतीय टीम की नजर कोलंबो में खेली जाने वाली सीरीज में मेजबान टीम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन पर होगी।
कोलंबो में विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में आंकड़े बेहद ही शानदार हैं। वह इस मैदान पर 2008 के बाद से लेकर अब तक 11 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिनकी 10 पारियों में 107.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक भी आया। हालांकि, यदि कोलंबो में उनकी पिछली 5 वनडे पारियों पर नजर डालें तो उनके आंकड़े और भी बेहतरीन हैं और श्रीलंका की चिंता बढ़ाने वाले हैं।
कोलंबो में पिछली 5 वनडे पारियों में विराट कोहली ने लगाए हैं 4 लगातार शतक
विराट कोहली ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ पिछली 5 वनडे पारियों में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसीलिए, वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी टीम के लिए काफी अहम बल्लेबाज होंगे। कोहली ने कोलंबो में अपनी पिछली 5 पारियों में 131 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी और 247 के अविश्वसनीय औसत से 494 रन बनाए हैं। इस दौरान, वह 3 बार नॉट आउट भी रहे हैं।
किंग कोहली को कोलंबो का मैदान काफी रास आता है और उन्होंने यहां पर जो शतक लगाए हैं, वो लगातार मुकाबलों में आए थे। हालांकि, आखिरी दो मैचों में कोहली को एक में बल्लेबाजी नहीं मिली, जबकि एक में वह सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए थे। उन्होंने यहां पिछली 5 वनडे पारियों में क्रमशः 128*, 131, 110*, 122* और 3 रन बनाए हैं। उनके आंकड़े दर्शाते हैं कि उन्हें यह मैदान बल्लेबाजी के लिए खूब पसंद आता है।
ऐसे में आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया और फैंस को विराट कोहली से बड़ी पारी की आस होगी। पिछली बार कोहली ने वनडे मुकाबले वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खेले थे और उनका बल्ला जमकर चला था। उसी दौरान उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।