SL vs IND: रोहित और विराट की 9 महीने बाद ODI टीम में वापसी, रियान पराग की खुली किस्मत; संजू सैमसन को किया गया नजरंदाज

 भारत की वनडे टीम में लौटे विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा
भारत की वनडे टीम में लौटे विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा

Team India ODIs Squad Announced Sri Lanka Tour: श्रीलंका और भारत के बीच टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन 27 जुलाई से होना है। टी20 सीरीज के तीन मैच 27, 28 और 30 जुलाई को आयोजित होंगे। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कि जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया में सभी दिग्गज खिलाड़ी वापस एकदिवसीय फॉर्मेट में लौट आये हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा की 9 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है तो केएल राहुल और ऋषभ पंत की भी वापसी लम्बे अरसे बाद हुई है।

Ad

भारतीय वनडे टीम में दो नए चेहरों को भी जगह दी गई है जिसमें युवा बल्लेबाज रियान पराग और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम शामिल है। संजू सैमसन को इस टीम में जगह नहीं मिली है जबकि भारत के पिछले वनडे मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था। इसके बाद उन्हें नजरअंदाज करते हुए ऋषभ पंत को वनडे टीम में मौका दिया गया है।

भारतीय टीम में मुख्य बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा होंगे तो उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल निभाते नजर आयेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। विराट कोहली भी लम्बे अरसे बाद वनडे मुकाबला खेलते नजर आयेंगे। विकेटकीपर की भूमिका में केएल राहुल और ऋषभ पंत होंगे, तो ऑलराउंडर्स में रियान पराग, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, खलील अहमद और अर्शदीप होंगे।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Ad

वनडे टीम के अलावा भारत की टी20 टीम का भी ऐलान हुआ है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications